देश विदेश

पुलिस विभाग पर कोरोना अटैक, DGP ने दी जानकारी 600 से अधिक पुलिसकर्मी निकले कोरोना पॉजिटिव

उत्तराखंड में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा हैं. ऐसे में वहां के डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि 600 से अधिक पुलिस और 10 एसपी रैंक के अधिकारी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. उत्तराखंड में रोजाना 3000 हजार से अधिक कोरोना के मामले दर्ज हो रहे हैं

READ ALSO – इस अस्पताल में ऑक्सीजन cylinder फटने से लगी आग, कइयों की मौत, 110 से ज्यादा घायल

आप को बता दे की कोविड की दूसरी लहर के बीच पुलिस के करीब छह सौ अधिकारी, कर्मचारी संक्रमित चल रहे हैं। राहत की बात यह है कि सिर्फ एक पुलिसकर्मी को छोड़कर सभी की स्थिति सामान्य बनी हुई है। डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि नब्बे फीसदी पुलिसकर्मियों को डबल वैक्सीन लग चुकी है। अब सिर्फ बीमार पुलिस कर्मियों को ही टीका नहीं लग पाया है। इस कारण कोविड की दूसरी लहर के बीच पुलिस फोर्स काफी हद तक सुरक्षित बनी हुई है।

READ ALSO – कोरोना प्रचंड रूप, पिछले 24 घंटों में देश में साढ़े तीन लाख से ज्यादा नए मामले , 2,688 लोगों की मौत, जानें ताजा हालात

उन्होंने बताया कि फिलहाल संक्रमित चल रहे छह सौ में से सिर्फ एक महिला पुलिस कर्मी गंभीर स्थिति में है। गर्भवती होने के कारण उन्हें टीका नहीं लग पाया था, शेष पुलिस सभी पुलिस कर्मी फिलहाल स्वस्थ्य हैं। पुलिसकर्मियों की रिकवरी भी तेजी से हो रही है। कुंभ ड्यूटी के बाद पुलिस कर्मियों में संक्रमण तेजी से बढ़ा है। गौरतलब है कि टीकाकरण से पूर्व पहली लहर में करीब दो हजार पुलिस कर्मी संक्रमित हुए थे। जिसमें कुछ का निधन भी हुआ है।

Related Articles

Back to top button