जरा हटकेदेश विदेश

जब बीच सड़क भड़क गया सांड, न कार देखी न ऑटो, सबका किया बुरा हाल, देखिये वीडियो –

बिहार के हाजीपुर में उस वक़्त हाहाकार मच गया जब एक सांड गुस्से से भड़क गया और सांड ने बीच सड़क पर जमकर आतंक मचाया। इतना ही नही भड़के सांड ने पहले कार को अपना निशाना बनाया और उस पर अपने सींगों से जमकर हमले किए।

फिर भी उसका गुस्सा शांत नही हुवा तो उसके बाद सांड एक ठेले को घसीटते हुए क्षतिग्रस्त किया उसके बाद सांड ने एक ऑटो को टक्कर मार दी।

सांड के आतंक की खबर मिलने पर मौके पर वन विभाग, पशुपालन विभाग और नगर परिषद की टीमें पहुंचीं. उन्होंने तीन दिन की कड़ी मशक्कत के बाद सांड को बेहोश कर क्रेन से लिफ्ट किया।

वीडियो देखें –

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button