Breaking – पॉलिटेक्निक कॉलेज के हास्टल में बड़ा हादसा, 13 घायल – cgtop36.com

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के एक राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के हास्टल में बड़ा हादसा हो गया। पॉलिटेक्निक कॉलेज के होस्टल में रसोई गैस के कारण हुए ब्लास्ट की तीव्रता को इसी से समझा जा सकता है कि छात्रावास का किचन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इसके अलावा कुल मिलाकर 13 लोग घायल भी हो गए। सभी घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना से पूरे कॉलेज परिसर में हड़कंप मच गया है। खाना बनाने के दौरान किचन में अचानक 5 किलोग्राम वाला गैस सिलेंडर फट गया।
बुलंदशहर के डिबाई तहसील के पीछे स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रावास का मामला बताया जा रहा है। धमाके की आवाज सुनकर कॉलेज परिसर के साथ ही आसपास के इलाकों के लोग भी सहम गए। घटनास्थल से तत्काल सभी घायलों को निकाला गया और उन्हें अस्पताल भेजा गया, ताकि समय पर इलाज संभव हो सके। धमाके में होस्टल के किचन को काफी नुकसान पहुंचा है।



