अंगूरी भाभी ( शिल्पा शिंदे ) अब इस बात पर हुईं ट्रोल, लोगो ने कहा सही पकड़े हैं
भाभी जी घर पर हैं की अंगूरी भाभी ने ट्विटर पर ऐसा लिख दिया कि कुछ लोग उन्हें ट्रोल करने लगे तो कुछ उन्हें शाबाशी देने लगे। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि
एक औरत थी मोटी सी…जो रास्ते मे सब्जी, सिलेंडर ले के बैठा करती थी, बात-बात पे चूड़ियां भी भेजती थी, कुछ कहना चाहती थी… ????वह कौन थी किसी को जानकारी है क्या…?????
साथ ही शिल्पा ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को इस ट्वीट पर टैग किया है और उनसे पूछा है
@smritiirani
आप ही बता दो आपको तो जानकारी होंगी उसके विषय में ।
शिल्पा शिंदे के इस ट्वीट के बाद ट्विटर पर शिल्पा को ट्रोल कर दिया गया. कुछ कह रहें है की अभी भारत में ही हो तुम्हे पाकिस्तान जाना चाहिए तो कुछ फैंस कह रहे हैं सही पकड़े हैं। एक यूजर ने लिखा है आपको मजाक नहीं उड़ाना चाहिए इनका कितनी मेहनत करी इन लोगो ने जनता के लिए सड़कों पर उतर कर देश की जनता को बेवकूफ बनाने में ओर अपनी सरकार बनाने में
जवाब में लोगो के तरह तरह के ट्वीट इस पर आ रहे हैं