देश विदेश

आंध्रप्रदेश नाव हादसा- दर्जन भर शव हुवे बरामद, राहत कार्य तेज

आंध्रप्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में गोदावरी नदी में रविवार दोपहर पर्यटकों से भरी एक नाव पलटने के हादसे में राहत एवं बचाव कार्य तेज कर दिया गया है। आज सुबह नैवी के दो हैलीकाप्टर लापता लोगों की तलाश के लिए पहुंच गए हैं इसके अलावा एनडीआरएफ की टीम व अन्य बचाव दलों ने मोर्चा संभाल लिया है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक डूबी नाव (boat) में करीब 62 लोग सवार थे. 12 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं।

नाव पर 11 क्रू मेंबर के भी होने की जानकारी है. आंध्र प्रदेश पर्यटन विकास निगम की इस डूबी नाव से करीब 20 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया (rescue) है और बाकी लापता लोगों की तलाश जारी है. एनडीआरएफ (NDRF) की टीम बचाव कार्य में जुट गई है।

ताजा जानकारी के मुताबिक 12 शवों को नदी से बाहर निकाल लिया गया है. घटना से दुखी आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री  ने मृतक के परिवार के लिए 10 लाख रुपये की मुआवजा राशि की घोषणा की है. इसके साथ ही उन्होंने मंत्रियों और अधिकारियों को घटना के बारे में पल-पल की अपडेट लेते रहने के लिए भी निर्देश दिया है. रेस्क्यू ऑपरेशन में नौसेना के हेलीकॉप्टर को भी शामिल किया गया है.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button