देश विदेश
बड़ी खबर – एयर मार्शल RKS भदौरिया होंगे वायुसेना के प्रमुख
एयर वाइस चीफ एयर मार्शल आरकेएस भदौरिया को वायु सेना प्रमुख के रूप में नियुक्त करने का फैसला लिया गया है। रक्षा मंत्रालय के मुख्य प्रवक्ता के मुताबिक सरकार ने अगले वायुसेना अध्यक्ष के रूप में आरकेएस भदौरिया के नाम पर मुहर लगा दी है।
बता दें कि भदौरिया अभी धनोवा के बाद वायुसेना में सबसे सीनियर हैं। एयर मार्शल भदौरिया राफेल खरीदने की पूरी प्रक्रिया में भी शामिल रहे हैं। आरकेएस भदौरिया बीएस धनोआ की सेवानिवृत्ति के बाद यह दायित्व संभालेंगे।