देश विदेश

एयर इंडिया का विमान तेज हवा से क्षतिग्रस्त, 172 यात्री थे सवार

केरल में तिरुवंनतपुरम से 172 यात्रियों को लेकर कोच्चि जा रहा एयर इंडिया का एक विमान तेज हवा की चपेट में आने से ‘मामूली’ रूप से क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन उसे सुरक्षित उतार लिया गया. एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार को हुई घटना में किसी भी यात्री या चालक दल के सदस्य के जख्मी होने की खबर नहीं है. उन्होंने बताया कि एयर इंडिया के सुरक्षा विभाग ने विस्तृत जांच की है.

एक अधिकारी ने बताया कि एअर इंडिया की दिल्ली-तिरुवंनतपुरम-कोच्चि उड़ान ए 1467 जब तिरुवनंतपुरम से कोच्चि जा रही थी तब यह तेज हवा की चपेट में आ गई. हालांकि कोई भी जख्मी नहीं हुआ. ए321 विमान मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हुआ है।

विमान के उतरने के बाद इसका निरीक्षण किया गया. इस वजह से वापस जाने वाली उड़ान में करीब चार घंटे की देरी हो गई. मामले की जांच की जा रही है. इस बीच सूत्रों ने बताया कि 17 सितंबर को भी एयर इंडिया का एक विमान खराब मौसम में फंस गया था. विमान में 174 यात्री सवार थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button