कश्मीर घाटी में अब पूरी तरह से भारत का संविधान लागू हो गया है। आजादी के सत्तर साल बाद भी जम्मू कश्मीर में अपना अलग झंडा और अलग कानून चलता था लेकिन मोदी सरकार ने अब जम्मू कश्मीर में भी तिरंगा फहरा दिया है।
श्रीनगर में राज्य के सचिवालय भवन से कर्मचारियों ने अब तक चले आ रहे जम्मू कश्मीर के अलग झंडे को हटा दिया है औऱ अब सभी सरकारी इमारतों में सिर्फ तिरंगा फहराया जायेगा। बता दें कि कश्मीर का विशेष दर्जा सरकार ने धारा 370 खत्म करके हटा लिया है अब जम्मू कश्मीर में भारत का कानून ही लागू होगा।
गौरतलब है कि कश्मीर में 5 अगस्त से कई हिस्सों में कर्फ्यू लगाया गया है लेकिन सरकार ने सरकारी कार्यालयों औऱ दूसरे विभागों के साथ साथ स्कूलों को खोलने के निर्देश दे दिए हैं जिसके बाद सरकारी आफिसों में कामकाज शुरु भी हो गया है।