आर्टिकल 370 हटने के बाद से कश्मीर को लेकर के सोशल मीडिया पर अनेक बयानों की बाढ़ सी आ गई है बता दें कि कश्मीरी लड़कियों को लेकर तरह-तरह के लोग बातें कर रहे हैं और शादी करने की प्रस्ताव दे रहे हैं इन विवादित बयानों में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर भी शामिल है।
बिदिता बाग ने एक ट्वीट करके कहा है कि एक कश्मीरी सेब का रेट सुनकर एक दर्जन केला खरीदने वालों मुझे ट्रोल मत करो
बता दें कि अपने पहले ट्वीट में बॉलीवुड की अदाकारा विदिता बाग ने धारा 370 हटाने के बाद कश्मीरी लड़कियों से शादी करने के सपने देखने वालों को करारा जवाब दिया था।
बाघ ने अपने ट्वीट में लिखा है कि कश्मीरी सेब खरीदने की औकात नहीं है करने चले हैं कश्मीरी लड़की से शादी
गौरतलब है कि हालिया बयान में मनोहर लाल खट्टर ने कहा था कि हरियाणा के लोग भी कश्मीरी लड़की ला सकते हैं। उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा था कि हमारे मंत्री ओपी धनकड़ कहते थे कि वह बिहार से बहु लाएंगे आजकल लोग कह रहे हैं कि कश्मीर का रास्ता साफ हो गया है तो अब हम कश्मीर से लड़कियां लाएंगे।
बता देगी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले से भाजपा विधायक विक्रम सैनी ने भी इसी तरह का बयान दिया था उनका कहना था कि कश्मीरी लड़कियों से शादी करने के लिए खतौली विधानसभा के लड़के उतावले हैं।
भाजपा विधायक ने कहा था की कश्मीर में महिलाओं पर कितना अत्याचार था वहां की लड़की अगर उत्तर प्रदेश के लड़के से शादी कर ले तो उसकी नागरिकता खत्म हो जाती थी।
उन्होंने कहा था कि भारत की नागरिकता अलग और कश्मीर की नागरिकता अलग, एक देश दो विधान कैसे होना चाहिए। जो मुस्लिम कार्यकर्ता हैं उन्हें भी खुशी मनानी चाहिए शादी वहां की कश्मीरी गोरी लड़की से करो हिंदू-मुसलमान कोई भी हो यह पूरे देश के लिए खुशी का विषय है।