15 हजार की स्कूटी और कट गया 23 हजार का चालान, कहा – नही पटाऊंगा
15000 की स्कूटी का 23 हजार का चालान जब दिल्ली पुलिस ने काट दिया तो आदमी ने कहा चालान नहीं पटाऊंगा। मामला अजीबोगरीब है पर दिल्ली में यातायात नियमों का पालन न करना एक शख्स को भारी पड़ गया दिल्ली में एक व्यक्ति को 23000 रुपए का चालान काटा गया वह ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के लिए चालान काटा गया।
जिस व्यक्ति का चालान कटा है उसका नाम दिनेश मदान है जो गीता कॉलोनी दिल्ली का रहने वाला है। चालक का कहना है कि उसकी स्कूटी की वर्तमान बाजार भाव महज 15 हजार ही है इसलिए वह चालान नहीं पटाएगा अपनी सम भाई में उन्होंने कहा कि पुलिस वालों ने चालान काट दिया है पर वह अपने कागजात मंगवा रहा था।
इसका काटा चालान
बिना लाइसेंस – 5000 रुपये, बिना आरसी – 5000 रुपये, बिना इंश्योरेंस – 2000 रुपये, पोलूशन कंट्रोल – 10000 रुपये, बिना हेलमेट – 1000 रुपये।

बता दें कि पिछले दिनों मोटर अधिनियम में बदलाव के चलते जो शुल्क में बदलाव कीये गए हैं उसके मुताबिक अब शुल्क वसूला जा रहा है जिसका दिल्लीवासी शख्स को खामियाजा भुगतना पड़ा।