देश विदेश

15 हजार की स्कूटी और कट गया 23 हजार का चालान, कहा – नही पटाऊंगा

15000 की स्कूटी का 23 हजार का चालान जब दिल्ली पुलिस ने काट दिया तो आदमी ने कहा चालान नहीं पटाऊंगा। मामला अजीबोगरीब है पर दिल्ली में यातायात नियमों का पालन न करना एक शख्स को भारी पड़ गया दिल्ली में एक व्यक्ति को 23000 रुपए का चालान काटा गया वह ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के लिए चालान काटा गया।

जिस व्यक्ति का चालान कटा है उसका नाम दिनेश मदान है जो गीता कॉलोनी दिल्ली का रहने वाला है। चालक का कहना है कि उसकी स्कूटी की वर्तमान बाजार भाव महज 15 हजार ही है इसलिए वह चालान नहीं पटाएगा अपनी सम भाई में उन्होंने कहा कि पुलिस वालों ने चालान काट दिया है पर वह अपने कागजात मंगवा रहा था।


इसका काटा चालान

बिना लाइसेंस – 5000 रुपये, बिना आरसी – 5000  रुपये, बिना इंश्योरेंस – 2000  रुपये, पोलूशन कंट्रोल – 10000  रुपये, बिना हेलमेट – 1000 रुपये।

Source – WhatsApp image

बता दें कि पिछले दिनों मोटर अधिनियम में बदलाव के चलते जो शुल्क में बदलाव कीये गए हैं उसके मुताबिक अब शुल्क वसूला जा रहा है जिसका दिल्लीवासी शख्स को खामियाजा भुगतना पड़ा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button