दुखद : सिर्फ 21 दिन की बेटी की पिता ने कर दी हत्या, गिरफ्तार
दिल्ली में द्वारका के बिंदापुर क्षेत्र में एक शख्स ने पत्नी से झगड़ा होने के बाद अपनी 21 दिन की बेटी की हत्या कर दी। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी 26 साल के मुकेश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है बताया जा रहा है कि आरोपी ने पहले अपनी बेटी का गला घोटा फिर उसे पानी की टंकी में डुबोकर मार दिया।
बच्ची की मां ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया है कि आरोपी पेशे से कारोबारी है और जब वह शुक्रवार को मायके जाने की प्लानिंग कर रही थी। बता दें कि बच्ची का जन्म बीते 16 अगस्त को हुवा था और मुकेश इस बात से लेकर खुश नहीं था। इसके बाद वह बच्ची को छत पर लेकर गया और दरवाजा बंद कर लिया।
अपनी शिकायत में युवती ने कहा है कि कुछ देर बाद जब मुकेश ने दरवाजा खोला तो मैंने अपनी बेटी को खाट पर अचेत अवस्था में देखा। मुकेश ने अपने बयान में बताया है कि उसने बच्ची का पहले गला घोटा फिर उसे पानी की टंकी में डुबो दिया। पुलिस के अनुसार बच्ची को तुरंत पुलिस अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।