वकील की बेटी को जान से मारने की धमकी देकर मांगती थी 20 लाख, मामले का जब हुवा खुलाशा तो हैरान रह गयी पुलिस
जबलपुर में एक वकील की बेटी को जान से मारने की धमकी देकर उससे बीस लाख रुपये की फिरौती की रकम माँगने के आरोप में पुलिस ने एक यूवती को गिरफ्तार किया है। बता दें कि टीवी पर आने वाले शो क्राईम पेट्रोल को देख कर यूवती ने भी रातो रात अमीर बन जाने का सपना संजोया और इस पूरी वारदात को अकेले ही अंजाम दे दिया लेकिन जबलपुर पुलिस ने साईबर सेल की मदद से आरोपी यूवती को गिरफ्तार कर लिया है।
मामले में 14 सितम्बर को गोराबाजार थाना क्षेत्र में रहने वाले अधिवक्ता संजय लाल कटारिया ने पुलिस में शिकायत कर बताया की उनके पिता और भांजी के मोबाईल फोन पर लगातार मैसेज आ रहे है जिसमे पैसों की डिमांड की जा रही है। पैसा माँगने वाला अपने आप को कुख्यात गैंगस्टर बबलू पंडा गैंग का सदस्य बता रहा है और बीस लाख रुपये की डिमांड कर रहा है पैसा नही देने पर अधिवक्ता संजय लाल कटारिया और उनकी बहन की ह्त्या करने की धमकी दी जा रही है।
एसएमएस के माध्यम से धमकी देने वाला अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके परिवार के सदस्यों के आने जाने की जानकारी भी दे रहा है. जिससे उनका पूरा परिवार बेहद दहशत में है। इसके बाद गोराबाजार थाना पुलिस के द्वारा इस शिकायत पर जांच शुरू की गयी. पुलिस के साईबर सेल ने उस मोबाईल नंबर को ट्रेस किया जिस नंबर से एसएमएस किये जा रहे थे तब बेहद चौंकाने नतीजे सामने आये।
दरअसल जिस नंबर से बीस लाख रुपये की रकम मांगी जा रही थी वह नंबर अधिवक्ता संजय लाल कटारिया के पड़ोसी के घर में कुक का काम करने वाली यूवती यशोदा धुर्वे का था। पुलिस ने जब यशोदा धुर्वे से इस संबंध में बात की तब उसने कोई भी जानकारी होने से साफ़ इनकार कर दिया लेकिन जब पुलिस ने उसकी गतिविधियों पर नजर रखी तब पुलिस का शक पुख्ता हो गया।
पुलिस ने यशोदा को थाने में लाकर सख्ती से पूछताछ की तब उसने अधिवक्ता से बीस लाख रुपये बतौर फिरौती माँगने की बात स्वीकार कर ली. यशोदा ने पुलिस को बताया की वह नियमित रूप से क्राईम पेट्रोल टीवी शो देखती है जिसे देख कर रातोरात लखपति बनने की ईच्छा जाग गयी. यशोदा ने अपने बड़ोदरा निवासी ब्वाय फ्रेंड नागेश पाटिल से उसके नाम की एक सिम और उसका बैंक का एकाऊंट नंबर हासिल कर लिया। यशोदा ने अपने ब्वाय फ्रेंड के नाम की सिम से ही संजय लाल कटारिया के पिता और भांजी के मोबाईल नंबर पर बीस लाख रुपये देने की धमकी भरे एसएमएस भेजना शुरू कर दिए।
पैसे जल्द मिल सके इसके लिए यशोदा ने अपने आप को क्षेत्र के कुख्यात बदमाश बबलू पंडा की गैंग का सदस्य बताया और रकम जल्द जमा करने के लिए अपने प्रेमी नागेश पाटिल का एकाउंट नंबर भी दे दिया। यशोदा की प्लानिंग थी की अधिवक्ता संजय लाल कटारिया से बीस लाख रुपये मिलने के बाद वह बड़ोदरा भाग जाती और फिर कभी भी जबलपुर वापस नही आती लेकिन यशोदा की यह प्लानिंग पुलिस के सामने नही टिक सकी और पुलिस ने यशोदा को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने यशोदा से एक मोबाईल फोन, उसके ब्वायफ्रेंड के नाम की सिम बरामद कर ली है.जबलपुर एसपी अमित सिंह ने बताया कि आरोपी यशोदा अधिवक्ता संजय लाल के परिवार से परिचित थी इसलिए उसे मालुम था की संजय लाल का परिवार बेहद संपन्न है और वह बीस लाख रुपये बतौर फिरौती दे सकता है इसलिए उसने इसी परिवार को अपना निशाना बनाया।