देश विदेश

10वीं बार कह रहा हूं की फारूक अब्दुल्ला को गिरफ्तार नहीं किया, बोले गृहमंत्री अमित शाह

गृहमंत्री अमित शाह ने लोकसभा में कहा कि मैं यह 10वीं बार कह रहा हूं की फारूक अब्दुल्ला को गिरफ्तार नहीं किया है। उन्होंने कहा कि हम फारूक अब्दुल्ला को उनकी कनपटी पर बंदूक रखकर यहां नहीं ला सकते।

गौरतलब है कि कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने बिल पर चर्चा के दौरान कहा कि यह भारत के लोकतंत्र के लिए काला दिन है क्योंकि वहां 6 महीने से चुनाव नहीं हो पाए, पूर्व मुख्यमंत्री गिरफ्तार हो चुके हैं। हमारे सहयोगी फारूक अब्दुल्ला कहां हैं इसका भी पता नहीं है।

इस पर अमित शाह ने कहा कि फारूक अब्दुल्ला जी अपने घर पर हैं, नजरबंद भी नहीं है, उनकी तबीयत अच्छी है और मौज-मस्ती कर रहे हैं. उन्हें नहीं आना है तो बंदूक कनपटी पर रखकर हम बाहर नहीं ला सकते.

शशि थरूर ने आगे कहा कि वहां एग्जाम रद्द कर दिए गए हैं, इंटरनेट डाउन है साथ ही संविधान का अपमान किया गया है, इसी वजह से आज काला दिन है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button