देश विदेश
विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को वीर चक्र, कल होंगे सम्मानित
पाकिस्तान के बालाकोट में हवाई युद्ध में उसके एफ-16 लड़ाकू विमान को मार गिराने की वीरतापूर्ण कार्य के लिए वायुसेना के विंग कमांडर अभिनन्दन वर्धमान को सरकार वीर चक्र से अगस्त को सम्मानित करेगी।
साथ ही भारतीय वायु सेना की स्क्वाड्रन लीडर मिन्टी अग्रवाल को युद्ध सेवा मेडल से सम्मानित किया जायेगा। उन्हें यह सम्मान 27 फरवरी को हुए हवाई संघर्ष में लड़ाकू नियंत्रक का काम बहादूरी से निभाने पर दिया जा रहा है।
गौरतलब है कि युद्ध के समय योगदान के लिए दिए जाने वाले सम्मानों में यह तीसरा सर्वश्रेष्ठ सम्मान है। पहले नंबर पर परमवीर चक्र और दूसरे पर महावीर चक्र क्रमशः आता है। गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर विंग कमांडर अभिनंदन और स्क्वाड्रन लीडर मिन्टी अग्रवाल को उनकी बहादूरी के लिए सम्मान दिया जायेगा।