देश विदेश
राज्यसभा में ऐतिहासिक पल, गृहमंत्री अमित शाह ने धारा 370 हटाने की सिफारिश की
राज्यसभा में गृहमंत्री अमित शाह ने धारा 370 हटाने की सिफारिश की है, इसके लिए गृहमंत्री ने संकल्प पेश किया है। बता दें कि नए कानून से 370 के सभी खंड लागू नहीं होंगे। राज्यसभा में ऐतिहासिक पल।
गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर में बीते तीन दिनों में हालात तेजी से बदल गए हैं। तीन सबसे प्रमुख राजनेताओं महबूबा मुफ्ती, उमर अब्दुल्ला और सजाद लोन को रविवार देर रात नजरबंद कर दिया गया।
बता दें कि श्रीनगर में धारा 144 लगाई गई है। इंटरनेट सेवाओं और मोबाइल सेवाओं की कई जगहों पर रोक लगा दी है। सरकार ने एक आदेश जारी कर कहा कि सार्वजनिक सभा या रैलियों की अनुमति नहीं दी जाएगी। सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। वहीं पीएम आवास पर कैबिनेट बैठक खत्म हो गई है।