रक्षाबंधन पर महिला को नहीं जाने दिया मायके तो उठाया देसी कट्टा और कर लिया यह काम
उत्तरप्रदेश के सीतापुर जिले के इमलिया सुल्तानपुर क्षेत्र में गुरुवार को एक घटना ने लोगो को झकझोर दिया। मिली जानकारी के मुताबिक जब रक्षाबंधन पर मायके ना ले जाने से नाराज एक महिला ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
यह भी पढ़िए – ऐसे उतारा पायलट ने मक्के के खेत में विमान, बचाई 233 जिंदगियां
पुलिस यहां बताया कि इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र स्थित तेंदावर गांव में मीना देवी नामक महिला ने देसी कट्टे से गोली मारकर खुदकुशी कर ली। मीना का रक्षाबंधन पर अपने भाई के घर जाने को लेकर अपने पति ओमेंद्र रैदास से झगड़ा हुआ इससे नाराज होकर उसने ऐसा कदम उठा लिया। बताया जा रहा है कि घटना में मीना की मौके पर ही मौत हो गई थी।
यह भी पढ़िए – आईईडी बम धमाके से ग्रामीण मौत, सुरक्षाबलों के लिए लगाया था आईईडी बम
बता दें कि पति से झगड़ा होने के बाद मीना ने पहले तो अपनी दो बेटियों को मारा पीटा फिर उन्हें घर से निकालने के बाद खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है मिली जानकारी के मुताबिक शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा चूका है।