देश विदेश
बिन गांधी कांग्रेस, राहुल-सोनिया चयन प्रक्रिया से अलग
सालों बाद ऐसा होगा जब बिना गांधी परिवार के कांग्रेस का नेतृत्व होगा। दिल्ली में जारी कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक बिना किसी सहमति के खत्म हो चुकी है। राहुल और सोनिया गांधी ने खुद को नए अध्यक्ष के चयन प्रक्रिया से अलग रखा है वहीं नए अध्यक्ष के चयन के लिए 5 कमेटियों का गठन किया गया है जो कांग्रेस नेताओं से इस विषय मे रायशुमारी करेगी।

सोनिया गांधी/राहुल गांधी दोनों CWC बैठक से बाहर निकले- सोनिया गांधी ने कहा– हमारा नाम कमिटी में डालना सही नही, हम इस प्रक्रिया का हिस्सा नही हो सकते इसलिए हम बैठक से जा रहे हैं।