देश विदेश
पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का दिल का दौरा पड़ने से निधन
मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में विदेश मंत्री रहीं पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का दिल का दौरा पड़ने पर निधन हो गया फिलहाल वह दिल्ली के एम्स में भर्ती हैं।
सुषमा स्वराज काफी दिनों से बीमार चल रही थीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें हार्ट अटैक आने के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
सुषमा स्वराज की तबीयत खराब होने के फौरन बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों की एक टीम उनकी स्थिति पर लगातार निगरानी बनाए हुए थे।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी अभी AIIMS पहुंचे हैं. बताया जा रहा है कि अभी थोड़ी देरी देर में एम्स की तरफ से सुषमा स्वराज की स्थिति को लेकर बयान जारी किया जाएगा.