दोस्त ने नौकरी का झांसा देकर युवती को बेचा, भाई ने बचाया ऐसे
एक 27 वर्षीय युवती को दिल्ली के जीबी रोड में बेचा गया था, उसे गुरुवार को एक ग्राहक की वजह से बचा लिया गया।
बताया जा रहा है कि एक युवती कोलकाता में एक निजी कंपनी में काम करती थी। पीड़िता को जून में उसकी एक दोस्त ने दिल्ली में अच्छी नौकरी दिलाने का लालच दिया फिर पीड़िता को दिल्ली के एक व्यक्ति के संपर्क में रखा गया जिसने उसे कथित तौर पर जीबी रोड स्थिति वेश्यालय में बेच दिया।
परिजनों का कहना हैं की पीड़ित युवती का परिवार उससे 10 जून के बाद संपर्क करने में असफल रहा है। क्योंकि पीड़िता का मोबाइल फोन 8 जून को वेश्यालय के मैनेजर ने छीन लिया था फिर इस हफ्ते की शुरुआत में पीड़िता के पास एक बंगाली व्यक्ति ग्राहक बनकर आया। जिसने पीड़ित महिला की आपबीती सुनकर उसकी मदद करने का फैसला किया।
आये ग्राहक ने पीड़ित महिला को अपना फोन दिया फिर महिला ने अपने भाई को कॉल लगाया जिसके बाद अपने साथ हुई पूरी घटना बताई और फिर दिल्ली महिला आयोग से संपर्क साधा गया और मदद की गुहार लगाई।
वहीं डीसीडब्लू ने कहा,’हम अपनी और पुलिस टीम के साथ उस जगह पर गए उसके बाद पीड़िता महिला को बचाया लिया गया।