देश विदेश
गृहमंत्री अमित शाह श्रीनगर के लालचौक में कर सकते हैं ध्वजारोहण
कश्मीर से धारा 370 खत्म किए जाने के बाद गृह मंत्री अमित शाह बड़ा कदम उठाते हुए 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगा फहरा सकते हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक अमित शाह 15 अगस्त को श्रीनगर की यात्रा कर सकते हैं। जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने और जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश घोषित करने के बाद गृह मंत्री अमित शाह की जम्मू-कश्मीर में यह पहली यात्रा होगी।
अब तक की जानकारी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर पुलिस मुख्यालय में मौजूद पुलिस अधिकारियों ने अमित शाह की श्रीनगर यात्रा को लेकर अभी कोई पुष्टि नहीं की है लेकिन सूत्रों के मुताबिक राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल अभी घाटी में मौजूद हैं।