अजय देवगन के साथ फिल्म दे दे प्यार दे में नजर आ चुकी एक्ट्रेस रकुल प्रीत इन दिनों इबिजा आइलैंड में समुद्र के पानी का लुत्फ उठा रही हैं। रकुल ने इबिजा वेकेशन से अपनी फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की है।
इबिजा, स्पेन के मेडिटेरेनियन सागर में मौजूद एक आइलैंड है. यहां के क्रिस्टल क्लीयर पानी में ब्लू बिकिनी पहने रकुल की यह फोटोज शानदार हैं। तस्वीरों में रकुल ने मैटेलिक सनग्लासेज कैरी किया है। साथ ही उनके रेड एंड पिंक हेयर स्ट्रीक्स भी लुक में चार चांद लगा रहे हैं।
वर्कफ्रेंट की बात करें तो रकुल को पिछली बार अजय देवगन और तब्बू के साथ फिल्म दे दे प्यार दे में देखा गया था। इसमें उन्होंने अजय के लव इंटरेस्ट का किरदार निभाया था। फिल्म में उनके अभिनय की तारीफ की गई थी। फिल्म को भी दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला।
रकुल की अपकमिंग मूवीज में इंडियन 2 और मरजावां शामिल है। मरजावां में उनके अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा, तारा सुतारिया और रितेश देशमुख अहम भूमिका में हैं।