शेयर बाजार में रौनक, इतने बढ़त के साथ खुला बाजार
शेयर बाजार गुरुवार को भी बढ़त के साथ खुले हैं और शुरुआती कारोबार में भी मामूली बढ़त देखने को मिल रही है। BSE का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स गुरुवार को बढ़त के साथ 31,646.45 अंक पर खुला है। यह सुबह 9 बजकर 26 मिनट पर 0.35 फीसद या 109 अंक की बढ़त के साथ 31,489.26 पर ट्रेंड कर रहा था। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 शेयर हरे निशान पर 13 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे।
उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी गुरुवार सुबह 9 बजकर 28 मिनट पर 0.34 फीसद या 31.65 अंक की बढ़त के साथ 9,232.10 पर ट्रेंड कर रहा था। इस समय निफ्टी के 50 शेयरों में से 33 शेयर हरे निशान पर और 17 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे। इस समय सबसे ज्यादा तेजी ZEEL, Britannia, ONGC, UPL और TATA Steel के शेयरों में देखी जा रही थी।
एशिया पैसिफिक क्षेत्र के शेयर बाजारों में कुछ आज बढ़त के साथ ट्रेंड कर रहे हैं, तो कुछ गिरावट के साथ। गुरुवार सुबह जापान का सूचकांक निक्केई (Nikkei 225) 0.57 फीसद या 107.33 अंक की बढ़त के साथ 19,245 पर ट्रेंड करता दिखा। इसके अलावा हॉन्ग कॉन्ग का सूचकांक हेंगसेंग (Hang Seng) गुरुवार सुबह 0.02 फीसद या 1.76 अंक की बढ़त के साथ 23,914 पर ट्रेंड करता दिखा।
वहीं, गुरुवार सुबह ऑस्ट्रेलिया का सूचकांक S&P/ASX 200 0.18 फीसद या 9.50 अंक की गिरावट के साथ 5,211 पर ट्रेंड करता दिखा। उधर चीन के सूचकांक संघाई कंपोजिट सूचकांक (SCI) की बात करें, तो यह गुरुवार सुबह 0.08 फीसद या 1.97 अंक की गिरावट के साथ 2,842.57 पर ट्रेंड करता दिखा। इसके अलावा इंडोनेशिया का IDX Composite गुरुवार सुबह 0.56 फीसद या 24.95 अंक की बढ़त के साथ 4,591 पर ट्रेंड करता दिखाई दिया।