देश विदेशबिजनेस

रिलायंस जियो इन ग्राहकों को देता रहेगा फ्री कालिंग की सुविधा, जान लीजिये आप अगर हैं जियो यूजर्स

रिलायंस जियो द्वारा फ्री वॉयस कॉल प्लान को खत्म करने के ऐलान के बाद जियो के उपभोक्ताओं में काफी खलबली मच गई है कि कहीं उनका भी तो सिम बंद नहीं हो जाएगा। जियो ग्राहकों की परेशानी को देखते हुए रिलायंस जियो ने एक संदेश जारी किया जिसमें यह कहा गया है कि जब तक आपके मौजूदा प्लान की अवधि समाप्त नहीं हो जाती तब तक वॉयस कॉल के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने ट्वीट कर बताया कि किया कि उसके सभी ग्राहक जिन्होंने कल तक अपने फोन को रिचार्ज किया था, वे अपनी मौजूदा योजना समाप्त होने तक किसी भी नंबर पर मुफ्त वॉयस कॉल का लाभ लेते रहेंगे। रिलायंस जियो के एक संदेश में कहा गया है, “प्रिय ग्राहक, अगर आपने 9 अक्टूबर को या उससे पहले रिचार्ज किया है, तो आप मुफ्त कॉल लाभ (गैर-जियो नंबर तक) का आनंद ले सकते हैं।

गौरतलब है कि Jio ने घोषणा की थी कि एयरटेल और वोडाफोन आइडिया की तरह एक नॉन-Jio मोबाइल फोन नंबर पर सभी कॉल पर 6 पैसे प्रति मिनट की दर से शुल्क लिया जाएगा। यह पहली बार है जब उपयोगकर्ताओं को Jio से फोन कॉल करने के लिए भुगतान करना होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button