बिजनेस

कुछ ऐसा लुक है नई रेनॉ KWID का, दिख रही शानदार

Renault इंडिया ने 2019 KWID फेसलिफ्ट की पहली झलक सोशल मीडिया पर जारी कर दी है. वीडियो को गौर से देखें तो लगता है कि फेसलिफ्ट क्विड में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे।

इसकी खास बात यह है कि इसकी डिजाइन कुछ हद तक रेनॉ की इलेक्ट्रिक कार सिटी K-ZE से मिलती-जुलती दिख रही है. जानकार बता रहे हैं कि रेनॉ की नई क्विड का बाजार में सीधा मुकाबला मारुति की 30 सितंबर को लॉन्च होने वाली छोटी SUV कार S-Presso से होगा।

इसके अलावा क्विड फेसलिफ्ट में स्प्लिट हैडलैंप्स के साथ LED डेटाइम रनिंग लाइट्स लगी हैं, जो कार की ग्रिल पर लगी हैं. रेनॉ ने बदलाव के साथ नई क्विड में हनीकॉम्ब मेश ग्रिल की जगह ट्रिपल स्लेट ग्रिल दी है. कार के अगले हिस्से में मेन हैडलैंप क्लस्टर गहराई में लगाया गया है। फेसलिफ्ट क्विड का बंपर भी नए डिजाइन का है, जो स्पोर्टी दिखता है. इसके अलावा क्विड में फॉक्स स्किड प्लेट और ऑरेंज ऐक्सेंट के साथ रूफ रेल्स दी गई हैं।

फ्रंट के साथ-साथ नई KWID के पिछले हिस्से में भी कई बदलाव किए गए हैं. इसकी टेललाइट अलग डिजाइन की है जो बेहतर लुक वाले वर्टिकली-स्टेक्ड रिफ्लैक्टर्स के साथ आती है. माना जा रहा है कि कंपनी ने कार में कोई तकनीकी बदलाव नहीं किया है। KWID कार 800cc के तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन में आती है जो 53 bhp पावर जेनरेट करती है. इसके अलावा क्विड 1.0-लीटर इंजन में भी आती है जो 67 bhp पावर जनरेट करता है. कंपनी जल्द ही कार को BS6 इंजन के साथ लॉन्च करने वाली है।

नई रेनॉ क्विड में कुछ फीचर्स हाल में लॉन्च हुई कंपनी की नई कार रेनॉ ट्राइबर से लिए जाने की उम्मीद है. इनमें 8-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, पार्किंग कैमरा, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और नए स्टीयरिंग व्हील शामिल हैं। बाजार में मौजूद KWID में टच स्क्रीन, रेजर-एज क्रोम फ्रंट ग्रिल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रिवर्स पार्किंग कैमरा, 300 लीटर का बूट स्पेस और 180mm का ग्राउंड क्लियरेंस भी मिलता है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button