बिजनेस
आम आदमी के लिए अच्छी खबर, HDFC ने होम लोन की ब्याज दरें घटाई
मंगलवार की रात को एचडीएफसी बैंक ने अपने होम लोन ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है. एचडीएफसी ने होम लोन के ग्राहकों को इस लॉकडाउन के बीच बड़ी छूट दी है. एचडीएफसी बैंक ने होम लोन की ब्याज दर में 0.15% की कटौती कर दी है।
आपको बता दें कि एचडीएफसी के इस ऐलान के बाद नई दरें 22 अप्रैल 2020 से लागू हो जाएगी। एचडीएफसी की नई दरें अब 8.05% से लेकर 8.85% के बीच में होंगी। इसके पहले देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक सहित कई बैंकों ने ब्याज दरों में कटौती का ऐलान करते हुए अपने ग्राहकों को राहत दी थी।
एसबीआई के इस बड़े फैसले के बाद अब HDFC ने भी अपने हाउसिंग लोन पर रिटेल प्राइम लेंडिंग रेट में 0.15 फीसदी की कटौती की है. गौरतलब है कि पिछले महीने 27 मार्च को कोरोना संकट को देखते हुए आरबीआई ने रेपो रेट में 0.75 फीसदी की कटौती की थी।