त्योहारों के खास मौके पर Paytm द्वारा महा कैशबैक कार्निवल सेल का आयोजन किया गया है. इस दौरान भारी कैशबैक और डिस्काउंट दिए जा रहे हैं. इस सेल की शुरुआत 29 सितंबर को हुई थी और ये 6 अक्टूबर तक जारी रहेगी. अब कंपनी ने अपने क्रैकर डील्स की जानकारी दी है. इस डील के तहत Redmi फोन्स को 99 रुपये तक की कीमत में खरीदा जा सकेगा. वहीं बजट फोन्स की बिक्री 1 रुपये में भी होगी. कंपनी ने जानकारी दी है कि क्रैकर डील्स 2 अक्टूबर यानी आज से लाइव होंगे और ये 6 अक्टूबर तक जारी रहेंगे.
ये क्रैकर डील्स 2 अक्टूबर से लेकर 6 अक्टूबर तक हर दिन 6 pm IST से 8 pm IST के बीच लाइव होंगे. ग्राहकों को डिस्काउंट का फायदा कैशबैक के रूप में मिलेगा. यानी ग्राहकों को फोन की वास्तविक कीमत ही देनी होगी और Paytm द्वारा बाद में डिस्काउंट के पैसे ग्राहक के पेटीएम अकाउंट में कैशबैक के रूप में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे.
बता दें कि इस डील के जरिए Redmi फोन्स को प्रभावी रूप से 99 रुपये में खरीदा जा सकेगा. वहीं बजट फोन्स को 1 रुपये में खरीदा जा सकेगा. फिलहाल पेटीएम ने ये नहीं बताया है कि कौन से Redmi फोन या बजट फोन को इतने भारी डिस्काउंट के साथ उपलब्ध कराया जाएगा. संभव है कि कंपनी सेल के दौरान हर दिन 6pm IST को डील्स का खुलासा करे।
Paytm ने कहा है कि कुछ स्मार्टफोन्स पर बैंक ऑफर्स भी लागू होंगे. हालांकि इसके लिए कार्ट वैल्यू 5,000 रुपये से ज्यादा होना चाहिए. HDFC द्वारा डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और EMI ट्रांजैक्शन पर 10 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा. आपको बता दें सेल के दौरान ऐपल, सैमसंग, ओप्पो, वीवो, शाओमी और ऐसी ढेरों अन्य कंपनियों के स्मार्टफोन्स पर डील्स और डिस्काउंट दिए जा रहे हैं.