मनोरंजन

जब रितिक रोशन और कपिल शर्मा करने लगे डांस, सोशल मीडिया में वायरल

पॉपुलर कॉमेडी शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल शर्मा’ पर हाल ही में ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ अपनी आगामी फिल्म ‘वॉर’ के प्रमोशन्स के लिए आए। जिसमें उन्होंने जमकर मस्ती की। टाइगर श्रॉफ ने एक ओर अपनी फैन के साथ डांस किया तो दूसरी ओर कपिल ने खुद ऋतिक रोशन संग डांस स्टेप मैच करने की कोशिश की।

कपिल शर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वे ऋतिक रोशन के साथ ‘ये लम्हे’ गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं। हालांकि, ऋतिक जैसा उनमें परफेक्शन नहीं दिखा लेकिन कपिल ने कोशिश पूरी की। इस वीडियो को एक मिलियन के आसपास व्यूज मिल चुके हैं।

बता दें कि ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘वॉर’, 2 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है। इसमें टाइगर और ऋतिक एक दूसरे के अपोजिट नजर आने वाले हैं। वहीं, इस फिल्म में टाइगर और ऋतिक ने डांस का मंच भी एक साथ शेयर किया है। जो देखना काफी दिलचस्प होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button