मनोरंजन

टाइगर श्रॉफ ने शेयर किया जम्प का जबरदस्त वीडियो, फैन्स हुवे घायल

टाइगर श्रॉफ और ऋतिक रोशन  की फिल्म ‘वॉर’ ने बॉक्स ऑफिस  पर गजब का धमाल मचा रखा है, और फिल्म कमाई के नित नए रिकॉर्ड कायम कर रही है. वॉर के इसी हंगामे के बीच टाइगर श्रॉफ ने एक जबरदस्त एक्शन वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर अच्छे-अच्छों के होश उड़ जाएंगे।

इस वीडियो में टाइगर श्रॉफ छत से जंप लगाते हैं और परफेक्ट लैंडिंग भी करते हैं. टाइगर श्रॉफ  का ये स्टंट देखकर कोई भी अंदाजा लगा सकता है कि वह एक्शन और स्टंट करने में कितने शानदार अंदाज में माहिर हैं।

‘वॉर ‘ फिल्म की सफलता के बीच टाइगर श्रॉफ ने अपने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है, और लिखा हैः ‘वो मुझसे हमेशा एक कदम आगे रहता है, तो समय आ गया है कि एक बड़ा कदम उठाने का!’ इस तरह टाइगर श्रॉफ ने बिहाइंड द सीन वीडियो को पोस्ट किया है।

उनकी ये जंप देखकर फैन्स भी हैरान हैं, और जोरदार कमेंट भी दे रहे हैं.टाइगर श्रॉफ और ऋतिक रोशन की फिल्म ‘वॉर ‘ पिछले पांच दिन में 150 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई कर चुकी है. टाइगर श्रॉफ और ऋतिक रोशन के अलावा फिल्म में वाणी कपूर भी है. ‘वॉर’ को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है. फिल्म को वॉर को अच्छे रिव्यू में मिल रहे हैं, और रिलीज के बाद से ही फिल्म ने जबरदस्त अंदाज में तहलका मचा रखा है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button