कपिल शर्मा शो – कृष्णा ने मांगे कपिल से 1 करोड़ रुपये, जानिए क्या है मामला
कपिल शर्मा शो में सितारों का आना-जाना लगा रहता है. इन सब के बीच शो में कपिल और कृष्णा के बीच की नोक-झोंक भी चर्चा में रहती है. दोनों एक दूसरे पर तंज कसते रहते हैं. बीते रविवार के एपिसोड में कुछ ऐसा ही देखने को मिला जब छिछोरे की टीम ने फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में शो में शिरकत की।
संडे एपिसोड में कपिल शर्मा ने सपना (शो में कृष्णा अभिषेक का किरदार) से कहा कि वे निर्देशक नितीश तिवारी से रोल ना मांगें क्योंकि उनकी फिल्मों में सपना जैसे किरदारों की जरूरत नहीं है। इसके जवाब में कृष्णा ने कहा- देखो कौन बात कर रहा है. इनके घर में बधाई मांगने दिसंबर में आएंगे और दुआ के बदले 1 करोड़ रुपये लेंगे।
बता दें कि कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ दिसंबर में नन्हें मेहमान का स्वागत करने की तैयारी में हैं. इसी पर कृष्णा ने कहा है कि जब वे बच्चे को ब्लेसिंग्स देनें आएंगे तो कपिल से 1 करोड़ रुपए मांगेंगे. इस पर कपिल जोर से हंसते हैं और वहां मौजूद ऑडिएंस भी हूटिंग करने लगती हैं. जिस तरह एक समय शो में सुनील ग्रोवर अलग-अलग रूप लेकर ऑडिएंस को एंटरटेन करते थे वैसा ही कुछ कृष्णा भी करते नजर आ रहे हैं।
गौरतलब है कि शो में नवजोत सिंह सिद्धू को अर्चना पूरण सिंह ने रिप्लेस किया है. इसके अलावा शो में कीकू शारदा के किरदार को भी खूब पसंद किया जाता है।