मनोरंजन

तेलुगू फिल्म Sye Raa Narasimha Reddy का हिंदी टीज़र रिलीज, अमिताभ का लुक देख हैरान हो जायेंगे आप

तेलुगू फिल्म Sye Raa Narasimha Reddy का हिंदी टीज़र आज रिलीज हो गया है इस फिल्में साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी शीर्षक भूमिका में है जबकि अमिताभ बच्चन ने इस फिल्म में एक खास किरदार निभाया है।

यह एक योद्धा की कहानी है जो ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ जंग छेड़ता है टीज़र में दिखाया गया है कि रानी लक्ष्मीबाई से भी पहले अंग्रेजो के खिलाफ नरसिम्हा रेड्डी ने मोर्चा खोला था।

इस फिल्म की कहानी 1857 में हुए पहले भारतीय स्वाधीनता संग्राम से भी 30- 35 साल पहले के दौर में दिखाया गया है जो स्वतंत्रता सेनानी Uyyalawada Narasimha Reddy के जीवन पर आधारित है इस फिल्म का ट्रेलर एक्शन और इमोशन से भरपूर है।

इस फिल्म में अमिताभ बच्चन नरसिम्हा रेड्डी के गुरु के किरदार में दिखाई देंगे बता दें कि फिल्म को चिरंजीवी के बेटे रामचरण ने प्रोड्यूस किया है एवं सुरेंद्र रेड्डी इसके निर्देशक हैं।

फिल्म के हिंदी वर्जन को फरहान अख्तर की कंपनी सामने ला रही है सैरा नरसिम्हा रेड्डी 2 अक्टूबर को रिलीज हो रही है माना जा रहा है कि एसएस राजामौली की बाहुबली सीरीज की ही तरह नरसिम्हा रेड्डी भी बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button