मनोरंजन
फिल्म डॉयरेक्टर ने की थी ये मांग, कॉस्टिंग काउच को लेकर सुरवीन चावला ने किया खुलासा
Hate Story 2, और Sacred Games जैसी लोकप्रिय फिल्मों और सीरीज में नजर आ चुकीं बॉलीवुड एक्ट्रेस सुरवीन चावला ने एक इंटरव्यू में अपने साथ हुए कॉस्टिंग काउच पर खुलासा किया है।
इंटरव्यू के दौरान सुरवीन ने बताया कि वह अपने करियर में 5 बार कॉस्टिंग काउच का शिकार हो चुकी हैं, उन्हें साउथ फिल्म इंडस्ट्री में तीन बार और बॉलीवुड में दो बार शिकार होना पड़ा है।
सुरवीन ने इंटरव्यू के दौरान कहा, ‘एक डायरेक्टर मेरी Cleavage देखना चाहता था और टांगें देखना चाहता था। सुरवीन चावला ने टेलीविजन में यानी फिल्मों में काम करने को लेकर कहा, ‘छोटे पर्दे से बड़े पर्दे पर जाना आसान नहीं था क्योंकि उस समय लोगों ने कहा कि तुम टेलीविजन की वजह से ‘ओवर एक्सपोस्ड’ हो चुकी हो.’ वहीं अगर वर्क फ्रंट की बात करें तो आखिरी बार एक्ट्रेस वेबसीरिज ‘सेक्रेड गेम्स 2’ में नजर आईं थी।