मनोरंजन

सुनील ग्रोवर फिर नजर आए रिंकू भाभी बनकर, वीडियो हो रहा जमकर वायरल

कपिल शर्मा शो में सुनील ग्रोवर के रिंकू भाभी वाले किरदार को सभी जानते हैं इस रोल में सुनील जबरदस्त परफॉर्मेंस देते रहे हैं। सुनील ग्रोवर ने एक बार फिर इस एक्ट के साथ जबरदस्त एंट्री की है इन दिनों एक वीडियो उनका सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें रिंकू भाभी के रोल में नजर आ रहे हैं।

असल में सुनील एक शादी समारोह में इस किरदार को निभा रहे हैं उन्होंने इस शादी में पहुंचे मेहमानों के साथ जमकर मस्ती की वीडियो में रिंकू भाभी एक सॉन्ग गुनगुना रही है सांची एक मेहमान से पूछती है कि अपने हसबैंड से कैसे प्यार करवाएं, प्लीज बताइए।

इसके जवाब में मेहमान राखी कहती हैं “मुझे शर्म आती है”। तब रिंकू भाभी कहती हैं बस यही है जो मुझे नही आती, बाकी मुझे सब कुछ आता है।

बता दें कि सुनील ग्रोवर आखरी बार सलमान खान की मूवी भारत में दिखे थे इस फिल्म में उन्होंने सलमान के दोस्त का किरदार अदा किया था भारत में उनके काम को बहुत पसंद किया गया इसके पहले वह हिरोपंथी बागी पटाखा गजनी जैसी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button