मनोरंजन

आज रिलीज हो रही साहो, तोड़ देगी बाहुबली के सारे रिकार्ड्स

बाहुबली के भाग 1 और 2 में एक्शन के तमाम रिकार्ड तोड़ने के बाद प्रभास की नई फिल्म साहो को भारत की सबसे बड़ी एक्शन एंटरटेनर फिल्म के तौर पर प्रमोट किया जा रहा है. मूवी में टॉप क्वॉलिटी के VFX का इस्तेमाल किया गया है. एक्शन सीन्स को केनी बेट्स ने डायरेक्ट किया है. दुनियाभर से एक्शन सीन्स के लिए बेस्ट टीम को बुलाया गया.

एक्शन जोनर में महारत हासिल कर चुके साउथ सुपरस्टार प्रभास की मचअवेटेड मूवी साहो इस हफ्ते रिलीज हो रही है. 2 साल में बनकर तैयार हुई साहो में एक्शन, थ्रिलर, रोमांस, सस्पेंस जैसे सभी एंटरटेनिंग फैक्टर देखने को मिलेंगे. ट्रेलर और टीजर देखने के बाद सबसे ज्यादा चर्चा साहो के हैरतअंगेज स्टंट सीन्स और पॉवरफुल एक्शन की हो रही है.

साहो को भारत की सबसे बड़ी एक्शन एंटरटेनर फिल्म के तौर पर प्रमोट किया जा रहा है. मूवी में टॉप क्वॉलिटी के VFX का इस्तेमाल किया गया है. एक्शन सीन्स को केनी बेट्स ने डायरेक्ट किया है. दुनियाभर से एक्शन सीन्स के लिए बेस्ट टीम को बुलाया गया.

साहो पर मेकर्स ने पानी की तरह पैसा बहाया है. दुबई और बुर्ज खलीफा की बेस्ट लोकेशंस पर फिल्म की शूटिंग हुई है. आइए जानते हैं किन मामले में साहो ने एक्शन फिल्मों की परिभाषा बदल दी है…

#1. साहो की खास बात ये है कि फिल्म के 90% फाइट सीन्स रियल हैं. अपने सभी स्टंट्स सीन्स को प्रभास ने खुद किया है. किसी बॉडी डबल का इस्तेमाल नहीं किया. मूवी में रियल एडवेंचर दिखाने के लिए मेकर्स ने असली गाड़ियों को हवा में उड़ाया. एक इंटरव्यू में खुद प्रभास ने बताया था कि एक्शन सीन के दौरान 37 कारों और 5 ट्रकों को तबाह किया गया.

#2. अबू धाबी की रियल लोकशन पर साहो को शूट किया गया. अबू धाबी के बड़े ब्रिज, हाईराइज बिल्डिंग, इंफ्रास्ट्रक्चर और लंबी चौड़ी सड़कों पर मूवी शूट की गई. एक्शन सीन्स को हवा-पानी और रेगिस्तान में शूट किया गया. मूवी के लिए प्रभास ने अंडरवॉटर स्टंट सीन्स भी किए हैं. इसके लिए उन्होंने स्कूबा डाइविंग भी सीखी.

#3. मेकर्स ने 8 मिनट लंबे एक्शन सीक्वेंस के लिए 70 करोड़ रुपए खर्च किए हैं. ऐसा पहली बार देखा गया है जब डायरेक्टर ने सिंगल सीक्वेंस पर करोड़ों रुपए खर्च किए हो. बाइक चेज सीक्वेंस को दुबई में फिल्माया गया है.

#4. साहो को देश की सबसे महंगी फिल्म में शुमार किया गया है. ये 350 करोड़ के बजट में बनी है. इससे पहले टाइगर जिंदा है, 2.0, रा. वन, सुल्तान भी भारी भरकम बजट में बनी फिल्में हैं.

#5. कहा जा रहा है कि एक्शन से भरपूर साहो का क्लाइमेक्स सीन जबरदस्त होगा. जहां प्रभास 100 गुंडों को धूल चटाएंगे. मूवी का हर सीन विजुअल ट्रीट देता है. साहो की सिनेमाटोग्राफी शानदार है.

#6. बॉलीवुड में एक्शन हीरो के तौर पर अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, विद्युत जामवाल, अजय देवगन का नाम ज़हन में आता है. लेकिन अब जैसे कि प्रभास साहो के साथ बॉलीवुड में कदम रख चुके हैं, तो सबसे बड़ा एक्शन हीरो प्रभास को कहना गलत नहीं होगा. इसका सबूत उन्होंने बाहुबली सीरीज और साहो में दिया है.

बाहुबली 2 हिंदी सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. फैंस को साहो से भी रिकॉर्डतोड़ कमाई करने की उम्मीद है. साहो 4 भाषाओं में रिलीज हो रही है. बाहुबली 2 का लाइफटाइम कलेक्शन 510.99 करोड़ है. साहो के सामने कोई दूसरी फिल्म नहीं है. देखना होगा 30 अगस्त को सिनेमाघरों में आ रही साहो कितनी कमाई करती है.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button