रानू मंडल का अजीब से मेकओवर का सोशल मीडिया में उड़ रही खिल्ली, वायरल हुवे मीम्स
रेलवे स्टेशन से उठकर रातो रात स्टारडम को छूने वाली रानू मंडल एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार रानू अपने अनूठे मेकओवर तथा उसके बाद सोशल मीडिया में हो रही ट्रोलिंग को लेकर चर्चा में हैं।
रानू मंडल एक कार्यक्रम के लिए जब तैयार होकर पार्टी में पहुंचीं और इसके बाद रानू मंडल ने रैंप पर वॉक किया। रानू मंडल को रैंप पर ऐसे वाक करते देख वहां सब कोई हैरान हो गए। रानू मंडल को अपने मेकअप और स्टाइल के लिए ट्रोलर्स का सामना करना पड़ रहा है। सोशल मीडिया सेंसेशन को लेकर अब इंटरनेट पर मीम्स की बरसात हो गई है लोग उनके मेकअप का जमकर मजाक उड़ा रहे हैं।
जब रानू से उनके इस नये लुक के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, “मुझे बिल्कुल यकीन नहीं हो रहा है कि यह मैं ही हूं। संध्या ने पूरी तरह से मेरे लुक को बदल कर रख दिया है। अब मैं पहले से कहीं अधिक ख़ूबसूरत नज़र आ रही हूं और इससे मेरा आत्मविश्वास पहले से काफ़ी बढ़ गया है। मैं संध्या का तहे-दिल से शुक्रिया अदा करना चाहती हूं।”