मनोरंजन

जैकलीन फर्नांडिस को किस करते सुकेश चंद्रशेखर के प्राइवेट फोटो हुई लीक, एक्ट्रेस बोली यह

बॉलिवुड ऐक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) पहले भी ठग सुकेश चंद्रशेखर और उससे जुड़े 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस की वजह से सुर्खियों में थीं, लेकिन आज उनकी एक और प्राइवेट फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद वो फिर चर्चा में आ गई हैं।

इस फोटो में सुकेश उन्हें Kiss कर रहे हैं और उनके गले पर लव बाइट भी साफ दिखाई दे रहा है। फोटो वायरल होते ही ऐक्ट्रेस ट्विटर पर ट्रेंड होने लगीं और उनको लेकर तमाम तरह की बातें की जा रही हैं। इसके बाद अब ऐक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर हाथ जोड़ते हुए एक पोस्ट शेयर किया है और अपील की है कि उनकी प्राइवेट फोटोज को सर्कुलेट न करें। वो इस समय बुरे दौर से गुजर रही हैं।

जैकलीन फर्नांडिस ने अपने पोस्ट में लिखा है कि इस देश और यहां के लोगों ने उन्हें हमेशा प्यार और सम्मान दिया है। इनमें उनके मीडिया के भी कुछ दोस्त शामिल हैं, जिनसे उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला है। ऐक्ट्रेस ने लिखा, ‘मैं इस समय बुरे दौर से गुजर रही हूं। मैं मीडिया फ्रेंड्स से रिक्वेस्ट कर रही हूं कि इस तरह की फोटो सर्कुलेट न करें, जो प्राइवेट हैं और मेरी प्राइवेसी में दखल दे रही हैं। आप अपने करीबियों के साथ भी ऐसा नहीं करते होंगे। उम्मीद है कि न्याय मिलेगा। थैंक्यू।’

गौरतलब है कि जैकलीन ने हमेशा से कहा है कि उनका सुकेश के साथ कोई रिश्ता नहीं रहा है, बल्कि वो खुद उसका शिकार हुई हैं, लेकिन उन दोनों की पहले भी कई प्राइवेट फोटोज सामने आ चुकी हैं और अब एक और फोटो वायरल हुई, जिसमें कुछ और ही कहानी बयां हो रही है।

बता दें कि जैकलीन ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को अपना बयान दिया था, जिसमें कहा था कि वो 2017 से सुकेश से संपर्क में हैं। उसने अपना परिचय दिवंगत जयललिता के परिवार से बताया था और ये भी कहा था कि वो सन टीवी का मालिक है। बता दें कि सुकेश ने जैकलीन को करोड़ों के गिफ्ट्स दिए हैं। जैकलीन के अलावा सुकेश ने नोरा फतेही को भी महंगे-महंगे तोहफे दिए हैं।

Related Articles

Back to top button