प्रिंटेड बिकिनी में लग रही है नुसरत बेहद हॉट, थाईलैंड में बिता रही छुट्टियां
तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं और नुसरत के फैन्स को बहुत पसंद आ रही हैं.फिल्म ‘ड्रीमगर्ल’ की सफलता के बाद इस फिल्म की अभिनेत्री नुसरत भरूचा ने थोड़े दिनों के लिए ब्रेक लिया है।
![](https://i0.wp.com/inh24.com/wp-content/uploads/2019/10/Nusrat-Bha01.jpg?w=780)
बता दें कि इन दिनों नुसरत थाईलैंड में हैं और छुट्टियों के मजे ले रही हैं. नुसरत ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उन्होंने बिकिनी पहनी हुई है और वे इसमें बेहद सेक्सी दिख रही है।
![](https://i0.wp.com/inh24.com/wp-content/uploads/2019/10/Nusrat-Bharucha-102.jpg?w=780)
नुसरत ने सफेल रंग की प्रिंटेड बिकिनी पहनी हुई है. इसके साथ नुसरत ने राउंड सनग्लास पहने हुए हैं. एक फोटो में आप देखेंगे कि नुसरत अपना टैटू फ्लॉन्ट कर रही हैं। फिलहाल ‘ड्रीमगर्ल’ के बाद नुसरत राजकुमार राव स्टारर फिल्म ‘तुर्रम खान’ में नजर आएंगी। इससे पहले नुसरत और राजकुमार एक साथ फिल्म ‘लव सेक्स और धोखा’ में काम कर चुके हैं. इस फिल्म में दोनों की कैमिस्ट्री लोगों को काफी पसंद आई थी।
![](https://i0.wp.com/inh24.com/wp-content/uploads/2019/10/Nusrat-Bharucha-5023.jpg?w=780)