इस बॉलीवुड एक्ट्रेस के गाने सुनते हैं निक जोन्स, प्रियंका के नहीं
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की जोड़ी सोशल मीडिया पर अटेंशन के मामले में सबसे अव्वल है. प्रियंका अक्सर जोनास ब्रदर्स के म्यूजिक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. इतना ही नही खबरें तो यह भी थीं कि ‘जोनास ब्रदर्स’ को वापस एक साथ लाने वालीं और उनका बैंड फिर से शुरू कराने वाली भी बालीवुड की देसी गर्ल प्रियंका ही हैं।
दरअसल निक जोनास और उनके दोनों भाइयों के बीच रिश्ते अच्छे नहीं थे जिसकी वजह से ‘जोनास ब्रदर्स’ का बैंड भी लगभग टूट गया था लेकिन प्रियंका चोपड़ा ने ना सिर्फ तीनों भाईयों की दूरियां नजदीकियों में बदल दी बल्कि उनका बैंड भी रिफॉर्म करने में मदद की, और अब इन तीनों भाइयों का यह बैंड फिर से काफी धूम मचा रहा है।
एक तरफ़ जहां प्रियंका चोपड़ा हॉलीवुड की फिल्मों और वेबसीरीज को तवज्जो दे हॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने में लगी हैं वही देसी गर्ल का इरादा है कि इनके पति निक जोनास भी बॉलीवुड में एंट्री करें।
इस एक्ट्रेस के सुनते हैं गाने
हाल ही में निक जोनास के बालीवुड डेब्यू के सवाल पर प्रियंका ने कहा कि निक बॉलीवुड म्यूज़िक के काफी बड़े मुरीद हैं. यहां तक कि शो के लिए स्टेज पर जाने से पहले अक्सर उनके ड्रेसिंग रूम में बॉलीवुड के गाने बजते हैं. करीना और सोनम कपूर की फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ का एक गाना निक के मेकअप रूम में अक्सर बजता है।
ये है फेवरेट गाना
निक का ‘तरीफां’ फेवरेट गाना है वे तीनो भाई स्टेज पर जाने से पहले बॉलीवुड गाने पर एक-दूसरे को हाई बोलते हैं.प्रियंका बातचीत को आगे बढ़ाते हुए कहती है कि जब वह पहली बार निक के ड्रेसिंग रूम में गयी और उन्होंने निक के मेकअप रूम में बॉलीवुड गाना सुना तो उन्हें लगा कि खास ये गाना उनके लिए बजाया गया है लेकिन बाद में उन्हें पता चला कि निक बॉलीवुड के गाने बेहद पसंद भी करते है और सुनते भी हैं।
बता दें कि प्रियंका चोपड़ा ने भले ही निक के बालीवुड डेब्यू के सवाल को गोल-माल कर दिया लेकिन प्रियंका के इशारे से इतना साफ है कि निक बॉलीवुड म्यूजिक के दीवाने हैं बस देखने वाली बात यह होगी कि इनकी दीवानगी इन्हें बॉलीवुड कब ला पाती है.