मनोरंजन
Muharram & Ashura 2024: कब है मुहर्रम? जानें शिया-सुन्नी आशूरा को विभिन्न तरह से क्यों मनाते हैं और क्या है इसकी कहानी?
इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार 08 जुलाई 2024 से इस्लामी नव वर्ष 1446 शुरू हो चुका है. इस्लामिक कैलेंडर के आखिरी महीने जिलहिज्जा 1445 का आखिरी दिन 7 जुलाई को था. चूंकि 6 जुलाई को मगरिब के बाद का चांद नहीं दिखा, इसलिए 7 जुलाई को जुल हिज्जा का अंतिम दिन माना गया.