मौनी रॉय ने बेहद बोल्ड और ग्लैमरस फोटो की शेयर, देखकर लट्टू हुवे जा रहे लोग
हॉट पर्सनालिटी से लोगों का दिल जीतने वाली मौनी रॉय इन दिनों सोशल मीडिया पर अपने आकर्षक अंदाज से खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. मौनी ने इंटरनेट पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें साझा की है जिसमें वो शाइनिंग गाउन पहनी हुई नजर आ रही हैं. तस्वीरों में उनका अंदाज भी देखने लायक है और उनके पोस्ट्स को काफी सारे लिक्स और कमेंट्स आ रहे हैं।
मौनी ने हाल ही में अपनी एक नई फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है जिसके चलते वो चर्चा में आ गई हैं। मौनी ने अपनी जो तस्वीर शेयर की उसमें वो गोल्डन कलर का बैकलेस प्लंजिंग नेकलाइन बॉडीकॉन ड्रेस पहने हुए हैं। इसके साथ मौनी ने न्यूड ग्लॉसी मेकअप किया।
उन्होंने विंग्ड आईलाइनर और काजल से अपना आइ मेकअप किया और मिडल पार्टिंग कर बालों को खुला छोड़ा। मौनी का ये ग्लैमरस लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है और वो कमेंट कर लगातार एक्ट्रेस की तारीफ कर रहे हैं। फैंस का कहना है कि इस ड्रेस में वो बेहद गॉर्जियस लग रही हैं।
बताते चलें कि उन्होंने स्टार प्लस के लोकप्रिय शो क्योंकि सास भी कभी बहू से डेब्यू किया था, शो में वो कृष्णा तुलसी के रोल में नजर आईं। इसके बाद उन्होंने कहो ना यार है, कस्तूरी और दो सहेलियां जैसे सीरियल में काम किया लेकिन इसके बाद उनको पहचान लाइफ ओके पर प्रसारित होने वाले शो देवों के देव…महादेव से मिली।
एक्टिंग से पहले मौनी अपने डांस को लेकर काफी फेमस थीं। मौनी ने ज़रा नच के दिखा शो में अपने डांस का जादू बिखेरा था। 2008 में मौनी इस शो की विनर भी रही थीं।