मनोरंजन

माधुरी दीक्षित नेने ने रोमांटिक अंदाज में मनाई शादी की सालगिरह

बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने अपने काम और अंदाज से बॉलीवुड में अलग ही पहचान बनाई हुई है. इन दिनों फिल्मों से दूर रहने के बावजूद माधुरी दीक्षित का बॉलीवुड में अलग ही दबदबा है. फिल्मी दुनिया से इतर एक्ट्रेस ने हाल ही में अपनी शादी की 20वीं सालगिरह मनाई, जिसकी कई फोटो उन्होंने सोशल मीडिया पर भी साझा की. इन फोटो में माधुरी दीक्षित डॉक्टर श्रीराम नेने के साथ रोमांटिक अंदाज में नजर आ रही हैं. दोनों की यह फोटो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रही है.

एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित और उनके पति डॉक्टर नेने इन दिनों सेशेल्स में छुट्टियां मना रहे हैं और वहीं उन्होंने अपनी शादी की 20वीं सालगिरह को खूबसूरत अंदाज में सेलिब्रेट किया. अपनी एक फोटो में माधुरी दीक्षित डॉक्टर नेने के गालों पर किस करती नजर आ रही हैं. इस फोटो को साझा करते हुए उन्होंने लिखा, “सोलमेट्स फॉरएवर.”

इसके अलावा माधुरी दीक्षित ने डॉक्टर नेने के साथ और भी फोटो साझा कीं. फोटो में माधुरी और उनके पति साथ में काफी प्यारे लग रहे थे. इसे शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, “सालगिरह की बहुत बधाई हो डॉक्टर नेने. यहां जश्न मनाने के लिए और भी कई साल हैं.”

बता दें कि माधुरी दीक्षित और डॉक्टर नेने की शादी 18 अक्टूबर, 1999 में हुई थी. केवल सालगिरह पर ही नहीं, माधुरी दीक्षित अक्सर अपने पति के साथ इंस्टाग्राम पर फोटो साझा करती हैं. वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो माधुरी दीक्षित आखिरी बार फिल्म कलंक में दिखाई दी थीं. इसके अलावा वह बतौर जज डांस दिवाने 2 में भी नजर आई थीं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button