इन कपड़ों में हॉट लग रही है किम कार्दिशियन, पति ने कहा सेक्सी
हॉलीवुड एक्ट्रेस किम कार्दशियन अपने सेक्सी फिगर के लिए खासी चर्चित हैं। लेकिन जब यही बात उनके पति कान्ये वेस्ट ने कही तो किम ने उसका रिप्लाई भी अपने ही अंदाज में दिया। दरअसल, हाल ही में किम की कुछ तस्वीरें देख कर पति कान्ये वेस्ट ने उन्हें कमेंट करते हुए लिखा कि ‘बहुत सेक्सी’। इसके बाद किम ने अपने लेटेस्ट एड की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करते धमाल मचा दिया।

इन तस्वीरों में 38 साल की किम फर्श पर बैठी थी और उसने मैचिंग जॉगर्स के साथ एक ग्रे ब्रा पहनी हुई थी। इस पोज में किम बाकई में बहुत हॉट लग रही हैं। बता दें कि हाल ही में किम इन तस्वीरों के जरिए एक कंपनी का प्रमोशन करती दिखीं है। यह कंपनी अंडरगार्मेंट्स का निर्माण करती है।

कंपनी ने हाल ही में इवनिंग वियर के साथ-साथ नए संग्रह में जर्सी अंडरवियर, टैंक टॉप, टी-शर्ट और अन्य परिधान शामिल किए हैं। इन्हीं ड्रेस को किम ने अपने अंदाज में वेबसाइड पर भी शेयर किया है। दूसरी तरफ इस हफ्ते ‘कीपिंग अप द कार्दशियन’ के एपिसोड में, कान्ये और किम मई में हुए अपने मेट गाला लुक पर बातचीत करते हुए दिखाई देंगे। किम ने मेट गाला में जो ड्रेस पहनी थी वह स्किनलाइट थिएरी मुगलर ड्रेस थी, जो 1957 में फिल्म ‘ब्वॉय ऑन डॉल्फिन’ में सोफिया लॉरेन ने पहनी थी।
