मनोरंजन
IIFA अवार्ड्स में बॉलीवुड सितारों की धूम, तस्वीरों में देखिये कौन पहुंचा कैसे
बॉलीवुड में स्टार्स को जश्न मनाने के लिए किसी बहाने की जरूरत नहीं होती. त्योहारों के अलावा हम कई पार्टियों में स्टार्स को एक छत के नीचे समय बिताते दिखते हैं. लेकिन अवॉर्ड्स का सीजन हमेशा खास होता है. ये ऐसा वक़्त है जिसमे सब स्टार्स को उनकी कड़ी मेहनत का फल मिलता है और फैंस को अपने फेवरेट स्टार्स को दोबारा साथ देखने का मौका।
ऐसी ही एक जश्न की रात थी बुधवार 18 सितम्बर की जब बॉलीवुड एक नामी सितारे IIFA अवॉर्ड्स का हिस्सा बने. साल के बड़े अवॉर्ड्स में से एक के रेड कारपेट पर कईयों ने अपने लुक्स से होश उड़ाए.
देखिए सेलेब्स की तस्वीरें –