महज तीन दिन में कमा डाले हॉउसफुल 4 ने इतने करोड़, चल रही है ताबड़तोड़ कमाई
अक्षय कुमार, कृति सेनन, बॉबी देओल , रितेश देशमुख, कृति खरबंदा और पूजा हेगड़े अभिनीत हाउसफुल 4 ने दिवाली के दिन खूब कमाई की है। यह फिल्म दर्शकों को खूब भा आ रही है। 25 अक्टूबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने दमदार प्रदर्शन करते हुए तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर की फिल्म ‘सांड की आंख’ और राजकुमार राव की फिल्म ‘मेड इन चाइना’ को बॉक्स ऑफिस पटक कर रख दिया है। बता दें कि बॉक्स ऑफिस की रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म ने दिवाली के दिन 12.5 से 13 करोड़ रुपये तक की धुंआधार कमाई की।
फिल्म ने महज तीन दिनों में ही 49 से 50 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। अक्षय कुमार की फिल्म ‘हाउसफुल 4 ने पहले दिन 19 से 20 करोड़ रुपये की कमाई की थी जिसके बाद यह हाउसफुल सीरीज में अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बताई जा रही है।
वहीं फिल्म ‘हाउसफुल 4’ समीक्षकों ने केवल डेढ़ स्टार दिए हैं साथ ही इस फिल्म को ‘हाउसफुल’ सीरीज की सबसे कमजोर फिल्म बताई है। ट्वीट के अनुसार फिल्म लोगों को हंसाने के लिए तो पूरी ताकत लगाती है, लेकिन इसका खराब डायरेक्शन फिल्म को ले डूब रहा।
‘हाउसफुल 4’ की कहानी 1419 के सितमगढ़ की है, जहां अक्षय, बॉबी, रितेश, कृति, पूजा और कृति एक दूसरे से प्यार करते हैं, लेकिन कुछ वजहों से ये जुदा हो जाते हैं. छह सौ साल बाद तीनों जोड़े पुनर्जन्म लेते हैं। कुल मिलाकर हाउसफुल 4 को पहले तीन पार्ट की तरह ही गढ़ने की कोशिश की गई है। कहानी की पटकथा बेहद कमजोर है. जबरदस्ती के जोक्स ठूंसे गए हैं, और कई जगह तो हंसी भी नहीं आती है, डायलॉग्स बहुत ही फीके हैं।