मनोरंजन

डिंपल कपाड़िया की टीम ने सुसाइड की कोशिश कर रहे एक शख्स की ऐसे बचाई जान

हॉलीवुड डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन आजकल मुंबई में अपनी आगामी फिल्म टेनेंट की शूटिंग कर रहे हैं और इस फिल्म के सेट से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। बता दें कि नोलन की टीम गेटवे ऑफ इंडिया पर शूटिंग कर रही थी कि तभी उनके सामने किसी ने सुसाइड करने की कोशिश की।

दरअसल सोमवार को इस फिल्म का क्रू कोलाबा कॉसवे मार्केट में शूटिंग कर रहा था। मार्केट में पैकिंग के बाद ये क्रू रॉयल बॉम्बे याट क्लब में शिफ्ट हो गया था. दोपहर में अपना शूट खत्म करने के बाद वे शाम के शूट की तैयारियां कर रहे थे. गेटवे ऑफ इंडिया पर होने वाले इस शूट में 40 बोट्स मौजूद थी।

क्रू ने शूटिंग के दौरान एक शख्स को ताज होटल से अपोजिट दिशा में पानी के अंदर छलांग लगाते हुए देखा. वहां मौजूद लाइफगार्ड्स ने भी उस शख्स को बचाने के लिए पानी में छलांग लगाई लेकिन ये शख्स उनकी पकड़ में नहीं आ रहा था. इसके बाद सेट पर मौजूद क्रू ने इन गार्ड्स को रस्सियां मुहैया कराई जिससे वे इस शख्स को बचाने में कामयाब रहे।

इस सीन पर मौजूद एक शख्स ने एक न्यूज़ वेबसाइट से बातचीत में कहा, वहां मौजूद लाइफगार्ड्स के काबू में ये व्यक्ति नहीं आ रहा था लेकिन भला हो वहां मौजूद सेट डिजाइन वालों का, उन्होंने रस्सी से उस व्यक्ति को बांध दिया और उसे मरने से बचा लिया. पुलिस उसे तुरंत ले गई. सेट के क्रू मेंबर्स थोड़े घबराए दिखे और उन्हें संतोष था कि इस शख्स की जान बच गई।

आपको बता दें कि इस फिल्म में डिंपल कपाड़िया भी काम कर रही है. इसे एक एक्शन थ्रिलर फिल्म बताया जा रहा है. फिल्म को सात देशों में फिल्माया जाएगा. मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म का कुछ प्लॉट सितंबर के महीने में मुंबई के ताज होटल, गेटवे ऑफ इंडिया और कोलंबो मार्केट में शूट किया जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल नोलन एक इवेंट अटेंड करने मुंबई आए थे. उस दौरान नोलन 4 दिन मुंबई में रहे थे और उन्होंने फिल्म के कुछ सीन्स को मुंबई में शूट करने का प्लान किया था. मुंबई में इस फिल्म की शूटिंग करीब 7 से 8 दिन तक चलेगी. इस दौरान कई हॉलीवुड एक्टर्स भी फिल्म की शूटिंग के लिए मुंबई आ सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये 17 जुलाई 2020 को रिलीज की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button