Dil Bechara Trailer Review : एक था राजा एक थी रानी दोनों मर गए खत्म कहानी, जिंदा दिली की मिसाल है सुशांत की आखिरी फिल्म का ट्रेलर
लम्बे इंतजार के बाद आखिर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, करीब 2 मिनट 43 सेकंड का यह ट्रेलर किसी के भी जीवन को एक नई मोड़ दे सकता है। फिल्म के ट्रेलर में सुशांत सिंह राजपूत की दमदार परफार्मेंस देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इस फिल्म के लिए सुशांत ने कितनी मेहनत की होगी।
फिल्म के पूरे ट्रेलर को देखकर ऐसा लगता है कि फिल्म में सुशांत का कैरेक्टर जिंदा दिली की मिसाल है ट्रेलर के हर एक क्लिप में हमें सिर्फ सुशांत ही सुशांत नजर आते हैं फिल्म की एक्ट्रेस ने अपनी पहली फिल्म होने के बावजूद भी फिल्म में जबरदस्त अदायगी दिखाई है जो किसी भी टुचे स्टारकिड्स की वाहियात ओवर एक्टिंग से हजारों गुना बेहतर है,फिल्म के स्क्रिप्ट के अनुसार संजना सांघी ने अपनी परफॉर्मेंस दी है जो वाकई काबिले तारीफ है।
ट्रेलर को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म की कहानी एक ऐसे लव बर्ड्स की है जो एक दूसरे से बेइंतहा मुहब्बत करते हैं लेकिन उनके बीच हीरोइन की कैंसर रूपी विलन आ जाती है जिसे हीरो बड़े ही बेबाकी और जिंदा दिली के साथ साल्व करता है।
फिल्म 24 जुलाई को डिजनी प्लस हॉटस्टार के ऑडिटर प्लेटफार्म पर रिलीज होने वाली है जिससे भारत का हर एक नागरिक फ्री में देख सकेगा बिना डिजनी प्लस हॉटस्टार का subscription लिए।