मनोरंजन
दबंग 3 का नया धमाकेदार रोमांटिक गाना ‘आवारा’ रिलीज
दबंग 3 का धमाकेदार गाना मुन्ना बदनाम हुआ आउट हो चुका है। इसे बॉलिवुड फैंस पसंद भी कर रहे हैं। कल मंगलवार को फिल्म का एक और रोमांटिक ट्रैक आउट हो चुका है। इस गाने का टाइटल है ‘आवारा’ इसमें सलमान खान और सई मांजरेकर नजर आएंगे।
इस गाने में चुलबुल पांडे और खुशी की लव स्टोरी की झलक मिलेगी। इस गाने को सलमान अली और मुस्कान ने गाया है, गाने को लिखा है समीर अंजान और साजिद ने।
सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से यह गाना ट्वीट किया है और कैप्शन दिया है, ‘पहले इश्क की बात ही कुछ और होती है। सुनो दबंग 3 का नया गाना ‘आवारा’।