फिल्म बाटला हाउस ने गाड़े झंडे, अब तक इतनी हुई ताबड़तोड़ कमाई
जॉन अब्राहम और मृणाल ठाकुर की फिल्म बाटला हाउस बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. साल 2008 में ‘बाटला हाउस’ में हुए एनकाउंटर पर आधारित ये फिल्म लोगों को खूब पसंद आ रही है।
गौरतलब है कि जॉन अब्राहम की ये फिल्म स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज हुई थी इस फिल्म की कहानी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म ने रविवार को 11.5 से 12 करोड़ रुपये की कमाई की है।
बताया जा रहा है कि बाटला हाउस ने अब तक 43 करोड़ रुपये की कमा लिए हैं। इस फिल्म ने गुरुवार को 14.50 करोड़ रुपये की, शुक्रवार को 7.50 करोड़ रुपये की कमाई, शनिवार को 9.50 करोड़ रुपये की कमाई की तो वहीं रविवार को 11.5 से 12 करोड़ रुपये की कमाई की है।
बता दें जॉन अब्राहम की फिल्म ‘बाटला हाउस’ को अक्षय कुमार की फिल्म ‘मिशन मंगल बॉक्स ऑफिस पर कड़ी टक्कर दे रही है. ये दोनों फिल्में एक साथ रिलीज हुईं हैं। फिल्म ‘बाटला हाउस’ में जॉन अब्राहम डीसीपी संजीव कुमार की भूमिका में हैं।