भारती सिंह को उनके पति मारा जोरदार थप्पड़, वीडियो हुआ वायरल
कॉमेडी क्वीन भारती सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कॉमेडी क्वीन भारती सिंह को उनके पति हर्ष लिम्बाच्या ने एक थप्पड़ खींचकर मारा. इस वीडियो को भारती सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर डाला है. इस वीडियो को अब तक लोग 2 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है.इस वीडियो में भारती अपने पति हर्ष को परेशान कर रही होती हैं. भारती से परेशान होकर हर्ष उन्हें थप्पड़ खींचकर मार देते हैं. जिसके बाद कॉमेडी क्वीन रोने लगती हैं।
कॉमेडी क्वीन भारती सिंह का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, साथ ही लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.वीडियो को पोस्ट करते हुए भारती ने लिखा, “हर्ष लिम्बाच्या, यार तूने तो सच्ची मार दिया.” बता दें कि यह भारती और उनके पति हर्ष का टिकटॉक वीडियो है, जिसमें दोनों पति पत्नी साथ में मस्ती करते नजर आ रहे हैं. लेकिन भारती सिंह के कैप्शन से लग रहा है कि मजाक में मारा गया चांटा उन्हें सच में लग गया।
बता दें कि भारती सिंह इन दिनों दो शो में खूब धमाल मचा रही हैं. इनमें से एक शो है द कपिल शर्मा शो, जिसमें वह हर बार अलग अलग अवतार में नजर आती हैं. जबकि दूसरा शो है कलर्स टीवी का खतरों के खिलाड़ी. इन दोनों शो में भारती की भूमिका को लोग खूब सराहते हैं, साथ ही उनके जोक पर पूरा सेट हंसी के ठहाकों से गूंज उठता है. इन दोनों शो में दर्शकों को हंसाने का एक भी मौका नहीं छोड़ती हैं।