शाहरूख की बेटी का डेब्यू फिल्म, जल्द होगी शूटिंग शुरू
बालीवुड किंग शाहरूख खान की दुलारी बेटी सुहाना खान अब जल्द ही रूपहले पर्दे पर दिखाई देगी। सुहाना की डेब्यू फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होगी और माना जा रहा है कि अगले साल ईद तक इसे रिलीज कर दिया जाएगा।
सूत्रों की मानें तो ये शॉर्ट फिल्म है जिसे Theodore Gimeno डायरेक्ट कर रहे हैं. पोस्टर में सुहाना खान कैजुअल लुक में नजर आ रही हैं. सुहाना खान की इस फिल्म के ऑफ शूट तस्वीरें भी सामने आई हैं.
शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान के डेब्यू को लेकर लंबे वक्त से चर्चा है. सुहाना की कई प्ले करते हुए तस्वीरें सामने आई थीं. इसके बार शाहरुख ने भी एक इंटरव्यू में ये साफ कर दिया था कि उनकी बेटी जल्द फिल्मों में काम करेगी लेकिन अभी ऐसा होना में वक्त है.
हालांकि सुहाना खान का डेब्यू कैसे होगा ये सवाल चर्चा में है, इसका जवाब सुहाना की एक तस्वीर से मिल गया है. दरअसल, सुहाना खान एक शॉर्ट फिल्म में काम करने जा रही हैं. इस शॉर्ट फिल्म का पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.