छत्तीसगढ़

बम्हनी के जंगल में युवक की लटकती मिली लाश, छुरा का मामला

प्रतीक मिश्रा, गरियाबंद – छुरा एरिया अंतर्गत खड़मा के समीप ग्राम बम्हनी में उस वक्त सनसनी फैल गयी जब गांव का एक युवक फाँसी में लटका हुवा मिला। मिली जानकारी के अनुसार युवक का नाम भुनेश्वर ध्रुव बताया जा रहा है । युवक ने अपने ही गाव से लगे बम्हनी ओर पक्तियां एरिया के जंगल मे फाँसी में लटका मिला ।

ग्रामीणों ने बताया कि युवक अविवाहित था और छड़ सीमेंट से संबंधित कार्य राजधानी रायपुर में करता था । थाना प्रभारी राजेश जगत ने कहा कि पुलिस टीम मौके में पहुँचकर जायजा ले रही है साथ ही स्वास्थ्य अमले को भी सूचित कर दिया गया जिससे मौत के कारण पता चल सके ।

Related Articles

Back to top button